सफऱ-ऐ-शहादत (शहीदी सप्ताह)

मुज़फ्फरनगर।सफऱ-ऐ-शहादत (शहीदी सप्ताह)पर पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति द्वारा चार साहिबजादे एवं माता गुजर कौर जी की याद मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 दिसम्बर 2022दिन मंगलवार को शिव चौक पर शाम 5 बजे से चाय एवं रस का लंगर लगाया गया !

ज्ञानी गौरव सिँह जी द्वारा अरदास उपरान्त आमजन एवं राहगीरों को सर्दी के मौसम मे चाय ओर रस का लंगर लगाया गया!स्टाल पर अपर पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर आरुष कुमार ने पहुंचकर चार साहिबजादौ एवं माता गुजरी जी को नमन किया तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनको नये साल की डायरी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया!इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रतिपाल सिँह कथूरिया,सरदार सतनाम सिंह हँसपाल,सरदार मोहन सिँह हँसपाल,सरदार बलविंदर सिँह चावला,सरदार गुरुचरण सिँह बांगा,सरदार निशु सिँह बांगा,सरदार अमरदीप सिँह काका,सुभाष साहनी,मनीष मखीजा,विशु नागपाल,संता सिँह हँसपाल,सागर जैन,शिवम तिरपाठी,सरदार शरणजीत सिँह गंभीर,अमरजीत सिँह आदि ने सेवा कर चार साहिबजादौ एवं माता गुजर कौर जी को नमन किया!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *