इटावा महोत्सव में आयोजित,महिला सम्मेलन में नेहा दीक्षित के सिर पर सजा मिसेज इटावा का खिताब।
इटावा महोत्सव में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसमें मिसेज इटावा 2022 का खिताब नेहा दीक्षित ने जीता।
मिसेज इटावा में प्रथम रनरअप रति सिंह चौहान, सेकेंड रनरअप राखी व थर्ड रनर अप अपर्णा द्विवेदी रहीं।
मिसेज इटावा प्रतियोगिता में प्रीति छावड़ा, साक्षी, पूजा चौबे, व तान्या ने जज की भूमिका निभाई।
विजेताओं को कार्यक्रम संयोजक संगीता गौर व स्वाति गौर ने पुरस्कार के चेक, ट्रॉफी और ताज पहनाकर सम्मानित किया।
इटावा महोत्सव पंडाल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
बाइट : नेहा दीक्षित (मिस इटावा विजेता)
रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी
" "" "" "" "" "