उत्तराखंड 20 दिसंबर मंगलवार
जिला पंचायत हरिद्वार में पैसे की बंदरबांट..?
सूत्रों की माने तो जिला पंचायत हरिद्वार में गत दिनों हुए टेंडरो में बड़ा घालमेल हुआ है । जिला पंचायत ने कुछ ऐसे कार्यों के टेंडर किए है जो की लोगो के आपसी सहयोग राशि से हुए कार्य है और वो वर्तमान में भी चल रहे है । ऐसा एक कार्य धार्मिक स्थल जोकि मोजा सिमनोली (तंशीपुर) स्थित है वहा पर चल रहा है जिसके फोटो व वीडियो भी उपलध है । सूत्रों की माने तो नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने चहितो को टेंडरो की बंदरबांट की है ।