देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी रोड देहरादून स्थित पेस्टल वीड स्कूल में आयोजित International Conference of Principals & Teachers कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण द्वारा स्वयं को जानने और समझने योग्य बनाना रहा है। विद्यार्थी के लिए आत्म साक्षात्कार अत्यंत आवश्यक है, तभी प्रतिभा का सदुपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। भारत दुनिया को हर क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का परिचय दे रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत, विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित हो रहा हैl प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच से देश को 34 वर्षों बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा हैl
इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पीपीएसए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप, रीजनल ऑफिसर (CBSE) डॉ. रणवीर सिंह एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक मौजूद रहे।