मुज़फ्फरनगर।रोहाना कला की बेटी तृषा त्यागी पुत्री श्री अश्वनी त्यागी ने जनपद सहित त्यागी समाज का नाम रोशन किया, आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में 34 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें बीएससी ऑप्टोमेट्री में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया तृषा त्यागी ने रोहाना गांव से ही अपनी पूरी पढ़ाई की और एक छोटे से गांव से निकलकर आज अपने गांव और त्यागी समाज का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया रोहाना गांव और उनके परिवार में खुशी का माहौल है सभी क्षेत्र के सम्मानित जन तृषा त्यागी को बधाइयां दे रहे हैं।।
" "" "" "" "" "