Anuj Tyagi


मुज़फ्फरनगर में नयारा पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थित

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी,भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया नयारा पंप का उद्घाटन

मुज़फ्फरनगर।
मुज़फ्फरनगर बाइपास रोड स्थित पचैंडा कलां, मुस्तफाबाद में M/s SR Energy Fillings (Nayara Petrol Pump) का आज भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में आए महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी और राकेश बिंदाल ने फीता काटकर पंप को जनता के लिए समर्पित किया।

उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने पंप के आधुनिक निर्माण को सराहते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक कदम बताया। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि इस प्रकार की बेहतर सुविधाएँ किसानों और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की बड़ी जरूरत पूरी करती हैं।

समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बेहतर ईंधन सेवा उपलब्ध होने से आवागमन और व्यवस्था दोनों में लाभ मिलेगा।
इसके अलावा कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, ट्रांसपोर्टर समाज से सतपाल मान, जगदीप GNR, मास्टर विजय सिंह, समाजसेवी विजय शास्त्री, किसान नेता दीपक सम, तथा सामाजिक क्षेत्र से सतीश मीरापुर और राहुल त्यागी मौजूद रहे।
समारोह में सरदार बलविंदर सिंह (रोड रोलर वाले) और क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर समर सिंह पुंडीर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सपा नेता और ट्रांसपोर्टर बॉबी त्यागी भी उद्घाटन में शामिल हुए।

उद्घाटन कार्यक्रम में बिंदाल परिवार के विपिन बिंदाल, ऋषभ बिंदाल, शलभ बिंदाल और परास बिंदाल सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। वहीं जैन परिवार से सवराज कुमार जैन, विशाल जैन और तुषार जैन ने मेजबानी संभालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।


पंप स्वामी विशाल जैन का वक्तव्य

उद्घाटन के अवसर पर पंप स्वामी विशाल जैन ने कहा कि उनके इस नए उपक्रम का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर, पारदर्शी और समय से ईंधन सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पंप को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे किसानों, ट्रांसपोर्टरों और आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ मिलेंगी और जल्द ही सीएनजी व इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा भी शुरू हो जाएगी।


नयारा का यह नया पंप शुरू होने से क्षेत्र में ईंधन की उपलब्धता और सुविधाएँ मजबूत होंगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *