मुज़फ्फरनगर।
एडवोकेट काज़ी शिबली अपने साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी चीफ़ एवं नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने छुटमलपुर, सहारनपुर स्थित उनके निजी आवास पहुंचे।
चंद्रशेखर आज़ाद ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज में समानता, न्याय और शिक्षा के लिए उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
एडवोकेट काज़ी शिबली ने चंद्रशेखर आज़ाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय की सोच और अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने समाज के हक़ और हक़ूक़ के लिए चंद्रशेखर आज़ाद के संघर्ष को प्रेरणादायक बताया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी वह दलित, वंचित और पिछड़े समाज की आवाज़ को और बुलंद करेंगे।
दोनों के बीच सामाजिक मुद्दों, शिक्षा और संगठन को मज़बूत करने को लेकर सकारात्मक चर्चा भी हुई।

