Anuj Tyagi


सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान—सत्ता में आए तो गन्ने का भाव ₹500, मेरठ में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना


“देश का संविधान हाथ में थामे हुए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मंच पर पहुंचे।”

मुज़फ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आजाद समाज पार्टी द्वारा विशाल महारैली आयोजित की गई। कार्यक्रम में नगीना लोकसभा के सांसद एवं पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों को निभाने की शपथ दिलाई।

मंच से संबोधित करते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा और सपा पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि यदि आजाद समाज पार्टी को शासन का अवसर मिलता है, तो पश्चिम यूपी के गन्ना किसानों को ₹500 प्रति क्विंटल की दर से गन्ने का मूल्य दिया जाएगा। साथ ही, वर्षों से चली आ रही पश्चिम यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग को पूरा करते हुए मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और दलित, पिछड़े व अति पिछड़े वर्गों के साथ किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान बड़ा राजनीतिक समीकरण भी देखने को मिला। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने औपचारिक रूप से आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प जताया। उनके साथ पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व विधायक नवाजीश आलम और पूर्व विधायक गाजी भी रैली में उपस्थित रहे।

पूरे मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था, और भीड़ ने मैदान को पूरी तरह भर दिया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *