Anuj Tyagi
📰 मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही : सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
मुजफ्फरनगर।
जिलेभर में मतदाता पुनरीक्षण (Voter Revision) कार्य के दौरान हो रही कथित लापरवाही और मतदाताओं से मिल रही शिकायतों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में पहुंचा और बीएलओ कार्य प्रणाली तथा दस्तावेज़ संबंधी भ्रम को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए समाधान की मांग उठाई।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म न देकर किसी व्यक्ति के घर बुलाकर फार्म उपलब्ध कर रहे हैं। इसके अलावा दो फार्म की जगह एक ही फार्म दिए जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। साथ ही यह आरोप भी लगाया गया कि वर्तमान प्रक्रिया में दस्तावेज़ अनिवार्य न होने के बावजूद मतदाताओं से दस्तावेज़ की मांग की जा रही है, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी कि निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देशों, बैठकों की सूचना पूर्व में उपलब्ध कराई जाए तथा मतदाता जागरूकता एवं सही जानकारी हेतु प्रसार कैंप आयोजित किए जाएं, जिससे जनता तक स्पष्ट और प्रमाणिक संदेश पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता इस अभियान को गंभीरता से ले और मतदाताओं का सहयोग करते हुए पूरी सतर्कता बनाए रखे।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी एसडीएम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के साथ सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर सहित अनेक सपा नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन, धर्मेंद सिंह नीटू, पवन बंसल, नदीम मलिक, अविनाश कपिल, बालेंद्र मौर्य, तरुण सौदे एडवोकेट, डॉ. इसरार अल्वी, इरफान मलिक, हुसैन राणा एवं तरुण शर्मा शामिल रहे।

