फीस विवाद में छात्र की मौत के विरोध में कैंडल मार्च, छात्र नेता आयुष चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतरे
मुज़फ़्फरनगर।
बुढ़ाना के DAV डिग्री पी.जी. कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा की मौत के मामले को लेकर छात्र नेता आयुष चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च समाजवादी पार्टी कार्यालय से शुरू होकर महावीर चौक स्थित गवर्नमेंट फील्ड तक पहुंचा, जिसमें सैकड़ों छात्र शामिल हुए।
मार्च में प्रमुख रूप से अजीत सिंह, अखिल चौधरी, गौरव, जुनैद, शादाब, समीर और ध्रुव राजपूत समेत अनेक छात्र मौजूद रहे।
बताया गया कि कुछ दिन पहले छात्र उज्ज्वल राणा ने कॉलेज में फीस प्रकरण को लेकर मानसिक दबाव के चलते आत्मदाह कर लिया था। इस मामले में कॉलेज प्रिंसिपल सहित एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि परिजनों द्वारा पुलिस और कॉलेज स्टाफ के कई लोगों को नामजद किया गया है। छात्रों ने घटना की निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।।

