अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

राष्ट्रीय लोक दल ने खतौली चुनाव जीतते ही मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी का कद बढ़ाया! प्रदेश के संगठन महामंत्री बनाए गए अजीत राठी!

लखनऊ।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने आज प्रदेश भर के कई रालोद पदाधिकारियों की घोषणा की जिनमें मुजफ्फरनगर से अजीत राठी को संगठन महासचिव उत्तर प्रदेश व दिलनवाज खान पूर्व विधायक संगठन महासचिव हस्तिनापुर क्षेत्र बनाया गया।

वही प्रदेश में 13 नए जिलाध्यक्ष की भी घोषणा की जिनमें राव केसर सलीम सहारनपुर, रामपाल धामा बागपत, अमित त्यागी सरना गाजियाबाद , महेश कुमार आगरा , मनवीर सिंह चिकारा अमरोहा , मतलूब अली बरेली , शाहिद हुसैन रामपुर , जितेंद्र सिंह यादव बदायूं , आरिफ हजरत खान पीलीभीत , शिव प्रसाद द्विवेदी लखीमपुर खीरी ,शरद कुमार पांडे सीतापुर , मास्टर देशराज सिंह फिरोजाबाद , विद्याराम यादव को मैनपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई।।

अमित त्यागी सरना जिलापंचायत सदस्य

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *