मुज़फ्फरनगर।आज राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर एक बैठक आगामी नगर पालिका/पंचायत चुनाव और 18 दिसंबर में खतौली विधानसभा में होने वाले भाईचारा सम्मेलन के मद्देनजर हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप मलिक और संचालन सत्यवीर वर्मा जी ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष संदीप मलिक जी ने बताया कि आगामी नगर पंचायत/पालिका चुनाव गठबंधन में लड़े जाएंगे जिसके लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है। बैठक के दौरान ही भावी उम्मीदवारों ने भारी मात्रा में अपने आवेदन जिला अध्यक्ष को सोंपे और पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। बैठक में सभी वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि आगामी चुनाव पार्टी के सिंबल पर ही लड़े जाने चाहिए और जो भी उम्मीदवार मजबूत हो बिना किसी भेदभाव के उस से ही चुनाव लड़ाना चाहिए।
जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को खतौली विधानसभा में होने वाले भाईचारा सम्मेलन को मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल माननीय जयंत चौधरी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी श्री चंद्रशेखर आजाद जी संबोधित करेंगे।

  • बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव ब्रहम सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, राष्ट्रीय सह संयोजक टीम RLD सुधीर भारतीय, संजय राठी, कमल गौतम, सतीश प्रधान, सोमपाल प्रधान जी, एडवोकेट ओमकार तोमर, पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी, महानगर अध्यक्ष राजू आढ़ती, छात्र सभा अध्यक्ष सार्थक लटियान जिला संयोजक विकास कादियान सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *