मुज़फ्फरनगर।सम्पूर्ण भारत में गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल के नेतृत्व में निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा की श्रंखला में रविवार को बजरंग दल के हजारो कार्यकर्ताओ ने शहर में शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा का उद्देशय हिन्दू समाज को संगठन करने के उदेश्य के साथ यह संदेश देना था कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हिन्दू धर्म, मठ मंदिर, गौ वंश, बहन बेटियों की सुरक्षा आदि के लिए दृढ़ संकल्पित है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री  कोटेश्वर रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि बजरंग दल का ध्येय सशक्त समर्थ व दोष मुक्त हिन्दू समाज का निर्माण करना है। बजरंग दल का ये शौर्य संचलन हिन्दू समाज में भरोसा व आत्मविश्वास जगाने का काम करेगा।

इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं मे उनके ओजस्वी संबोधन से जोश भर गया। सम्पूर्ण वातावरण भारत माता व जय श्री राम के नारो से गूँज उठा।

संबोधन के पश्चात यात्रा SD इंटर कॉलेज से शुरू होकर प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, हनुमान चौक, बकरा मार्केट, नावलटी चौक, झाँसी की रानी से होते हुए वापस SD कॉलेज पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान 10 वाहिनीओ मे बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा पताका लेकर आगे बढ़ रहे थे।

समाज के विभिन्न संगठन व हिन्दू जनमानस ने दर्जन भर स्थानों पर पुष्प वर्षा व देश भक्ति गीतों से यात्रा का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निधिश राज गर्ग रहे व संचालन जिला सह संयोजक पंकज दीप ने किया। इस दौरान मंच पर विभाग अध्यक्ष ललित महेश्वरी, विभाग सह संयोजक पीयूष राणा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री अनूप कुमार, प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख शिवम चौधरी, जिला मंत्री सोहनवीर सिंह, जिला छात्र प्रमुख प्रतीक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मोहित बंसल, जिला सह सेवा प्रमुख अजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नितिन तायल, एबीवीपी जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर संयोजक युगांतर पुनडीर, राहुल राणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हितेश सिंह, आशीष सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *