सपा कार्यालय पर विधायक मदन भैया का जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर।सपा कार्यालय पर आयोजित नवनिर्वाचित विधायक खतौली मदन भैया के स्वागत में दोपहर से ही सपा नेता कार्यकर्ता भारी तादाद में जुटे हुए थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आने से रोके जाने तथा लंबी जद्दोजहद के बाद देर शाम खतौली विधानसभा से सपा रालोद गठबंधन के निर्वाचित विधायक मदन भैया देर शाम सपा कार्यालय पर पहुंच गए।

सपा कार्यालय पर मौजूद सपा नेताओं व पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को उसके जिले में आने से रोका जाना बेहद निंदनीय कदम है।
नवनिर्वाचित खतौली विधायक मदन भैया ने सभी सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व खतौली की जनता का धन्यवाद करते हुए कहां पहली बार मुजफ्फरनगर में सभी जातियों ने मिलकर नफरत की भाषा बोलने वाले लोगों को एकता के साथ मिलकर सही जवाब दिया है इस जनमत का पूरी तरह सम्मान कायम रखा जाएगा। नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने कहा की लोकतंत्र में पहली बार ऐसा हो रहा है की भाजपा सरकार हार से बौखला कर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ही अपने क्षेत्र तथा गठबंधन दलों के कार्यालय पर आने से रोक रही है इसका जवाब जनता स्थानीय निकाय चुनाव में तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी सपा कार्यालय पर स्वागत करने वालों में मीरापुर विधायक चंदन चौहान पुरकाजी विधायक अनिल कुमार पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष इल्म सिंह गुर्जर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा नेता अब्दुल्ला राणा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा सपा नेता विनयपाल प्रमुख असद पाशा सोमपाल सिंह भाटी सलीम मलिक संदीप धनगर शौकत अंसारी रोहन त्यागी नरेंद्र बाल्मीकि डॉक्टर नूर हसन सलमानी डॉ इसरार अल्वी गोल्डी अहलावत फिरोज अंसारी डॉ अली शेर अंसारी हाजी दिलशाद अंसारी रागिब कुरैशी सुमित बारी पंकज सैनी अजय कुमार चौधरी शशांक त्यागी काजी सरफराज नवेद रंगरेज धर्मेंद्र सिंह फिरोज अख्तर हरेन्द्र पाल वीरेंद्र तेजियांन संजीव लाम्बा इसरार अब्बासी डॉक्टर हनीफ अंसारी इसरार बालियान नईम अंसारी सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *