मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल को शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रवेश व एलएलबी पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल के घोषित होने में देरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि छात्र संघ डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर सदैव छात्र हित में कार्य करता आ रहा है माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों और अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल अभी तक घोषित नही किया गया है जिसके कारण समस्त छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसके साथ ही एलएलबी प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने के एक माह से अधिक होने पर भी प्रवेश प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हुई है जिससे सम्पूर्ण सत्र शून्य होने की कगार पर है जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है
जिस पर छात्रसंघ नेता अमन जैन ने मांग की कि निम्न के कारण स्पष्ट किये जाये —

1. विधि संकाय सत्र (2021-22) के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल अब तक घोषित ना किये जाने का कारण स्पष्ट किया जाये..
2. जब विश्वविद्यालय को बीसीआई द्वारा विधि संकाय विभाग की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है तो किस आधार पर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न कराई गयी उसका स्पष्टीकरण दिया जाये..
3. बिना बीसीआई में पंजीकरण हुए किस आधार पर विधि संकाय सत्र (2021-22) के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में माइग्रेशन स्वीकार किया गया और किस आधार पर उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी…स्पष्टीकरण दिया जाये
4. बिना बीसीआई मान्यता के विधि संकाय प्रथम वर्ष सत्र (2022-23) के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने का कारण बताया जाये…
उपरोक्त सभी बिन्दुओ का कारण स्पष्ट करते हुए निम्न मांगो को पूरा किया जाये…
5. विश्वविद्यालय द्वारा बीसीआई से शीघ्र अति शीघ्र मान्यता प्राप्त की जाये
6. विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय के नवीन सत्र (2022-23) की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र शुरू की जाये..
7. विधि संकाय के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल 2 दिवस के भीतर घोषित किया जाये…
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन 7 सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तों छात्र संघ एवं समस्त विद्यार्थी उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे जिसका सम्पूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा…
साथ में मुख्य रूप से कपिल, माहेनूर, ज्योति, शहरीन, पारुल, रुचिन, हर्षित, फजल, आशीष, nadeem, आकाश, राशिद, मनताशा, अश्विनी, साहिबा, आलिमा, अशफ़ाक़, यश, आरती, शोएब एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे…

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *