Anuj Tyagi
कुशीनगर: पुलिसकर्मी ने पत्नी को साथी जवान के साथ पकड़ा, हत्या की आशंका जताई
कुशीनगर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ संदिग्ध हालात में देख लिया। तीनों ही पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। मामला बढ़ने पर थाने तक पहुंचा और अब पति ने अपनी ही पत्नी और साथी जवान पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मिथिलेश यादव को काफी समय से शक था कि उसकी पत्नी शिम्पी यादव (कसया थाने में तैनात) का रिश्ता सेवरही थाने में तैनात सिपाही विश्वनाथ राय से है। सुबह गुप्त सूचना मिलने पर मिथिलेश अचानक घर पहुंचा। उसने पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
शक गहराने पर उसने तवे से दरवाजे का लॉक तोड़ा। दरवाजा खुलते ही अंदर से सिपाही विश्वनाथ राय बाहर निकला। इसके बाद मिथिलेश ने उसकी पिटाई भी की। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई और बाद में तीनों को थाने लाया गया।
थाने में मिथिलेश यादव ने अपनी पत्नी और विश्वनाथ राय के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। आरोप है कि दोनों उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

