मुजफ्फरनगर
कैराना के सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की जमानत बाद रिहाई मिलने पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इज़हार किया।
सपा नेता व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी के नेतृत्व में सुभाषनगर में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने सपा विधायक नाहिद हसन की जेल से रिहाई पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
सपा नेता साजिद हसन व डॉ इसरार अल्वी ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी जनता की आवाज़ बनने वाले हर सक्रिय विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनको जेल में डालकर जनता की आवाज़ को कुचलना चाहती है इसलिए ही नाहिद हसन को जेल भेजकर उनके हौंसले को पस्त करने की कोशिश की गई लेकिन नाहिद हसन के हौंसले को तोड़ा नही जा सकता क्योंकि जनता उनके साथ है उन्होंने कहा कि संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं 10 माह बाद जेल से रिहाई मिलने पर सपा नेता साजिद हसन,डॉ इसरार अल्वी व उनके समर्थकों
रहीस मलिक,रफीक सैफी ,दिनू सलमानी, हाजी अख्तर,वकील कसार, नसीब अली, हाफिज वकील अहमद इरफान,फुरकान अल्वी, सलमू कस्सार,यूसुफ अल्वी, हनीफ कस्सार बाबू अल्वी,मारूफ चौधरी आदि सैकड़ो लोगो ने विधायक नाहिद हसन के जेल से रिहाई की खुशी में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *