मुज़फ्फरनगर।खतौली विधानसभा के गांव बुआडॉ कला में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में गुर्जर समाज की एक पंचायत संपन्न हुई पंचायत की अध्यक्षता पूर्व मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह एवं संचालन रमेश भाटी ने किया
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जेवर से लेकर सहारनपुर तक गुर्जर समाज गत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट करते हुए आ रहा है अबकी बार भी खतौली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी जी को गुर्जर समाज बड़ी बड़ी संख्या में वोट देने का काम करेगा
बैठक को संबोधित करते हुए नंदकिशोर गुर्जर विधायक ने कहा की मदन भैया से लोनी के आम नागरिक परेशान हैं और लगातार तीन बार हराने का काम लोनी ने उन्हें किया है खतौली के लोग भले लोग हैं अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को देने का काम करें और ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को यहां से वापस लौटाने का काम करें
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और मुझे नकुड विधानसभा में सैनी समाज के साथ सर्व समाज ने मजबूती से वोट देने का काम किया है तभी जाकर मैं आज विधायक हूं भारतीय जनता पार्टी के राज में आम आदमी सुरक्षित है
बैठक को संबोधित करते हुए गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने कहा मान्य मुख्यमंत्री योगी जी के राज में आज गुंडे बदमाश उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं बहन बेटियां सुरक्षित हैं देर रात कोई कोई भी कहीं भी जा सकता है असुरक्षा की भावना नहीं है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें,
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है राष्ट्रीय लोक दल आम कार्यकर्ताओं को नेता नहीं बताना चाहती है सिर्फ और सिर्फ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करना जानती है हम सभी को भारतीय जनता पार्टी को के प्रत्याशी बहन राजकुमारी देवी को जिताना है और राष्ट्रीय लोकदल को सबक सिखाना है
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ प्रमोद नागर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरोहा ललित नागर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर भाजपा नेता भोपाल सिंह गुर्जर भाजपा नेता श्री राजपाल सिंह संतर पाल प्रधान ताजपुर सतपाल प्रधान पाल ऋषि पाल भाटी चेयरमैन राजवीर सिंह एडवोकेट दिग्विजय प्रधान राजकुमार प्रधान बबलू प्रधान पुष्पेंद्र प्रधान करणवीर प्रधान शोबीर प्रधान तुलसीपुर मिंटू प्रधान,आदेश मोतला ओर ओम सिंह मोतला आदि ने संबोधित किया
" "" "" "" "" "