भारतीय किसान यूनियन तोमर का एक प्रतिनिधिमंडल SSP विनीत जयसवाल से मिला
मुजफ्फरनगर।आज भारतीय किसान यूनियन तोमर का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याओं को लेकर एसएसपी साहब से मिला जिसमे पुरकाजी थाना, मंसूरपर थाना, भोपा थाना, ककरोली थाना की किसानों की मुख्य समस्याओं पर चर्चा हुई जेसे जनपद के पुलिस थानों क्रॉस केस का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है चेकिंग के नाम पर किसानों से अवैध उगाही की जा रही है और पुलिस द्वारा किसानों व आमजन के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और डायल 100 द्वारा पीड़ित की सूचना पर दोनो पक्षों को गाड़ी में बैठा कर पैसे लेकर फैसले का दबाव बनाया जाता है ऐसी ही पुलिस विभाग द्वारा अनेक समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसएसपी साहब को दिया गया जिसमे सभी समस्याओं का समाधान करने का मजबूत आश्वासन दिया गया ।।
इस मौके पर शहजाद प्रधान प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, मनीष मास्टर युवा प्रदेश प्रभारी, डॉक्टर आशु चौधरी मंडल उपाध्यक्ष, महबूब भाई पश्चिम उत्तर प्रदेश संयोजक, अखिलेश चौधरी जिला अध्यक्ष, अंकित गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष, चंदन त्यागी युवा जिला उपाध्यक्ष, फारुख ब्लॉक अध्यक्ष, अक्लाख प्रधान जिला उपाध्यक्ष, सलीम मलिक, इरशाद मोजूद रहे।।
वाजिद रजा मीडिया प्रभारी
" "" "" "" "" "