दुल्हन को “किस” करना दूल्हे को पड़ा महंगा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

 

यूपी के संभल जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां दूल्हे के “किस” करने पर गुस्साई दुल्हन ने जयमाला के दौरान शादी का रिश्ता तोड़ दिया और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया इसी बीच घरातियों और बारातियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई मामला थाने तक पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच विवाह बंधन को खत्म करने की सहमति बनी और दूल्हे को बेरंग बारात लोटानी पड़ी।

यह विचित्र मामला संभल जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव का है जहां बीते 26 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद बदायूं के बिल्सी निवासी युवक की शादी बहजोई थाना इलाके के गांव की युवती से हुई थी दोनों परिवारों की सहमति के बाद बीते मंगलवार को दूल्हे और उसके परिवार के लोग बतौर बराती दुल्हन के गांव पहुंचे यहां शादी की रस्में अदा की गई बताते हैं कि जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के “किस” करते हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी फिर क्या था इसी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया हालांकि गांव के संभ्रांत लोगों ने मामले को शांत कराया लेकिन दूल्हे की बार-बार अश्लील हरकत से दुल्हन तंग आ गई और वह दूल्हे से इस कदर खफा हो गई की शादी की अन्य रस्म को रोकते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और शादी से इंकार कर दिया दुल्हन के शादी से इंकार की खबर से मानो कुछ देर के लिए बारातियों और घरातियों में सन्नाटा पसर गया इस दौरान दूल्हा पक्ष दुल्हन की मिन्नतें करने लगा मगर दुल्हन जिद पर अड़ गई कि वह अब यह शादी नहीं करेगी इसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई पंचायत में दुल्हन ने साफ इंकार कर दिया कि वह यह शादी हरगिज़ नहीं करेगी और ना ही दूल्हे के साथ जाएगी मामला बहजोई थाने में पहुंचा जहां पंचायत की सहमति के आधार पर विवाह की सारी रस्में समाप्त कर दी गई और दूल्हे को बेरंग घर लौटना पड़ा वहीं थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि उन्हें कार्रवाई के लिए किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है और दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया है आपको बता दें कि बीते 26 नवंबर को सामूहिक विवाह योजना के तहत दूल्हे और दुल्हन का विवाह हो चुका है लेकिन दुल्हन के गांव में विवाह की रस्में की जा रही थी और उसी दौरान यह वाकया घटा उधर दुल्हन के शादी से इनकार के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट – सतीश कुमार

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *