तहसील मार्किट के व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन, करोड़ों के नुकसान पर मुआवज़े की मांग
#राजसत्ता_पोस्ट | अपडेट: अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर।
जनपद के तहसील मार्किट स्थित व्यापारियों ने भारी बरसात के कारण हुए करोड़ों रुपये के नुकसान को लेकर बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवज़ा दिलाने की मांग की। साथ ही बरसात के दौरान तहसील मार्किट के बेसमेंट में जलभराव से बचाव के स्थायी उपाय करने की अपील भी की।
व्यापारियों का कहना था कि बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से दुकानें और गोदाम जलमग्न हो गए, जिससे लाखों नहीं, करोड़ों का नुकसान हुआ है।
इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
#Muzaffarnagar #BusinessLoss #TahsheelMarket #MunicipalNegligence #RajsattaPost #AnujTyagi

