व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार — मंत्री कपिल देव अग्रवाल

GST अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, मंत्री ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश
📝 राजसत्ता पोस्ट | अनुज त्यागी अपडेट

मुजफ्फरनगर।
प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में GST विभाग से जुड़े एक गंभीर मामले पर तत्काल संज्ञान लिया है। एक उद्योगपति से ₹50 लाख की रिश्वत मांगने और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजने की शिकायत पर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मंत्री अग्रवाल ने प्रमुख सचिव एम. देवराजन और GST कमिश्नर नितिन बंसल से वार्ता कर संबंधित वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.) हिमांशु की जांच कर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए। साथ ही, IIA पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि “ऐसे मामलों से सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल होती है, और योगी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। व्यापारियों, उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी सरकार की पारदर्शिता और सहयोग की नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


#मुजफ्फरनगर #GSTविवाद #कपिलदेवअग्रवाल #रिश्वतकांड #भ्रष्टाचारकेखिलाफ #योगीसर्कार #उद्योगसमर्थन #व्यापारी_सुरक्षा #ZeroTolerance #UPNews #BreakingNews #राजसत्तापोस्ट #AnujTyagiUpdate


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *