रामकथा महोत्सव में शिव विवाह प्रसंग ने भावविभोर किया जनसमुदाय

एस.डी. कॉलेज मार्केट में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव का दूसरा दिन भी श्रद्धा व भक्ति से परिपूर्ण रहा

मुजफ्फरनगर, 29 जुलाई।
एस.डी. कॉलेज मार्केट प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव के दूसरे दिन भी श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए। आयोजन स्थल पर भक्तों की बढ़ती भीड़ ने इसे एक आध्यात्मिक तीर्थ स्थल जैसा माहौल प्रदान कर दिया।

पूज्य कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज ने आज के प्रवचनों में महाराजा अग्रसेन की मर्यादा, शिव-सती संवाद तथा शिव विवाह जैसे पावन प्रसंगों का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। शिव-सती संवाद के माध्यम से उन्होंने नारी सम्मान, आत्मिक निष्ठा और भक्ति की शक्ति को रेखांकित किया, वहीं शिव विवाह प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

श्रीराम कथा को उन्होंने केवल धार्मिक आख्यान न मानते हुए उसे एक जीवन शैली का मार्गदर्शन बताया, जो मानव जीवन को सत्य, सेवा और मर्यादा से जोड़ती है। कथा के दौरान पूरा वातावरण राममय हो गया, और उपस्थित जनसमुदाय मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण करता रहा।

कथा स्थल पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, जिला मंत्री सुधीर खटीक, शिक्षाविद अजय कुमार गुप्ता ‘गुरुजी’, राकेश कंसल, योगेंद्र सिंघल, विजय तागरा, अनुराग गर्ग, श्याम जसूजा, रक्षित नामदेव, अचिन कंसल और अरविंद बंसल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने कथा श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।

कथा का संचालन श्री अनिल नामदेव ने अत्यंत कुशलता और मधुरता से किया। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

श्रीराम कथा आयोजन समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारें और श्रीराम की पावन कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *