मुज़फ्फरनगर।श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान दिवस (शहादत दिवस)पर पिछले चार दिन से रोजाना सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी मुज़फ्फरनगर के मुख्य मुख्य मार्गो से निकाली जा रही है… आज भी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब घास मंडी से प्रभात फेरी आरम्भ हुई और नगर के अंसारी रोड़, रूड़की रोड़, शिव चौक, झांसी रानी चौक,मालवीय चौक होते हुये वापस गुरद्वारा साहिब मे प्रभात फेरी समाप्त हुई…प्रभात फेरी मे जेत्थेदार देविंदर सिँह कालू, रंजीत सिँह, तिलकराज,प्रमित सिँह, दीपक सिँह चावला, मनीष मखीजा, गौरव अरोरा, ओमप्रकाश बाटला आदि मौजूद रहे!