पैतृक गांव खोबरा पहुंचे बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, किया मतदान
कहा- ग्रामीण जनता का एक वोट गांव की तस्वीर बदलने की ताकत रखता है
यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने पैतृक गांव खोबरा (ग्राम सभा बिस्सी, यमकेश्वर) पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान से पहले उन्होंने अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और गांववासियों से मुलाकात की।
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में द्विवेदी ने कहा कि, “यह सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है। पंचायतें हमारे विकास की नींव हैं और ग्राम स्वराज की आत्मा हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण जनता का एक-एक वोट गांव की तस्वीर बदलने की शक्ति रखता है। उन्होंने पंचायतों को “सशक्त उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त करने का सशक्त माध्यम” बताते हुए कहा कि भाजपा की रीति-नीतियों पर आज आम जनता का विश्वास पहले से कहीं अधिक है।
द्विवेदी ने बताया कि जिस उत्साह और जागरूकता के साथ लोग पंचायत चुनाव में भाग ले रहे हैं, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार ग्राम पंचायतों में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की, ताकि लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत किया जा सके।
#HemantDwivedi #BKTCPresident #UttarakhandPanchayatElections #Yamkeshwar #PauriGarhwal #VillageDevelopment #GramPanchayat #BJPUttarakhand #DemocracyInVillages #VotingAwareness #StrongPanchayatStrongState

