“लव जिहाद मामले में हिंदू संघर्ष समिति ने सीओ सिटी से मिलकर उठाई युवती की बरामदगी की मांग”
मुजफ्फरनगर,25 जुलाई।
थाना खालापार क्षेत्र में लव जिहाद के एक प्रकरण को लेकर हिंदू संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीओ सिटी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जुनैद पुत्र मुस्तकीम निवासी सुजुडू चुंगी ने एक हिन्दू युवती को लव जिहाद का शिकार बनाकर गायब किया गया है और उसकी जल्द बरामदगी की मांग की।
सीओ सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई कर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पवार ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि यह मामला धर्मांतरण गैंग से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि छह दिन पहले लव जिहाद गैंग से जुड़े खालापार के जमिया नगर निवासी अबू तालिब को यूपी पुलिस ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई आगरा पुलिस ने राज्य सरकार के निर्देश पर की थी, जिसमें गिरोह पर नाबालिग लड़कियों को लालच और दबाव में लेकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगे थे। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था।
नरेंद्र पवार ने आशंका जताई कि खालापार क्षेत्र का यह ताजा मामला भी इसी प्रकरण से जुड़ा हो सकता है। प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र पवार साधु संयोजक, अमित गुप्ता, ठाकुर सुभाष चौहान, अरुण प्रताप सिंह और सतीश तायल मौजूद रहे।

