विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सखावत में विवाहिता हिमांशी का शव कमरे में फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। हिमांशी की शादी 6 दिसंबर 2022 को गांव वैल्ली निवासी ऋषिपाल पवार की पुत्री के रूप में भगत सिंह से हुई थी।
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि बिजली के करंट देकर हत्या कर शव को लटकाया गया है। मृतका के पिता ऋषिपाल पवार ने सास, ससुर, पति और देवर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

