मुजफ्फरनगर पहुंचने पर यूपी पुलिस कबड्डी टीम की कैप्टन सोनिका नागर का भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर। हरिद्वार की हर की पौड़ी से पवित्र गंगा जल लेकर गाजियाबाद की ओर जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी टीम की कैप्टन सोनिका नागर का रविवार को मुजफ्फरनगर में भव्य स्वागत किया गया। सोनिका नागर कांवड़ यात्रा में शामिल होकर हरिद्वार से गंगा जल ला रही हैं।
इंदिरा कॉलोनी स्थित पूर्व सभासद श्रीमती पूनम शर्मा के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी रामफल सिंह गुर्जर, चौधरी प्रदीप गुर्जर, मनोज शर्मा, रूपाली शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान सोनिका नागर का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सोनिका नागर द्वारा आस्था के साथ कांवड़ यात्रा में भाग लेने और गंगा जल लेकर पैदल यात्रा कर रहे भक्तों को प्रेरणा देने की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोनिका नागर खेल के साथ-साथ धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी निभाकर युवाओं के लिए मिसाल बन रही हैं।
सोनिका नागर ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और ऊर्जा का संगम है। उन्होंने कहा कि समाज और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की यात्राओं का विशेष महत्व है। सोनिका नागर ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस और जनता के सहयोग से अनुशासन और आस्था का वातावरण बना हुआ है

