पंकज मलिक ने कांवड़ सेवा शिविरों का किया उद्घाटन व निरीक्षण

राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ सेवा शिविरों का उद्घाटन व निरीक्षण कर सेवा कार्यों में जुटी टीमों का उत्साहवर्धन किया।

विधायक पंकज मलिक ने सबसे पहले तितवी में थाने के बराबर स्थित प्राइमरी स्कूल में लगाए गए कांवड़ शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर में आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं की सराहना की।

इसके बाद वह लालू खेड़ी अड्डे पर ग्राम मोहम्मदपुर मॉडन द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने शिविर में सेवा कार्य कर रहे टीम के सदस्यों से मुलाकात कर इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें बधाई दी और सभी को श्रावण मास में कांवड़ियों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

अंत में पंकज मलिक ग्राम रसूलपुर जाटान में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ियों को दिए जा रहे जलपान व चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी लेकर शिविर प्रबंधकों को सेवा कार्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है और इसमें शिव भक्तों की सेवा करना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कांवड़ यात्रियों की सहायता करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *