कांवड़ यात्रा में बिना साइलेंसर बाइक चलाने पर कार्रवाई करेगी पुलिस
मुजफ्फरनगर पुलिस कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। यातायात नियमों के पालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाइक का साइलेंसर न निकालें और हेलमेट पहनकर यात्रा करें। मॉडिफाइड साइलेंसर से दुर्घटना और आग लगने का खतरा रहता है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह और एसएसपी संजय वर्मा खुद बाइक चेक कर रहे हैं, वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत कांवड़ मार्ग पर निगरानी कर रहे हैं।

