मुजफ्फरनगर में घासीपुरा हाईवे पर बाबा सिद्ध कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन, कांवड़ियों की सेवा को लेकर भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर/मंसूरपुर। सावन माह में कांवड़ियों की सेवा को समर्पित बाबा सिद्ध कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मंगलवार को थाना क्षेत्र मंसूरपुर के हाईवे स्थित घासीपुरा में विधिवत हवन पूजन के साथ किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद त्यागी, क्षेत्रीय त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी पुरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र त्यागी नावला एवं राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षु त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी शिविर स्थल पर पहुंचे और सेवा शिविर में जुटे आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
शिविर के आयोजक विनय उर्फ टिंकू त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तीसरे वर्ष यह सेवा शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में शिवरात्रि तक कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन लगातार चलता रहेगा, ताकि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
शिविर के उद्घाटन एवं आयोजन में मेहर चंद मास्टर, राजपाल त्यागी, कालूराम त्यागी, संजय त्यागी, बाका त्यागी, आशु त्यागी, देवव्रत त्यागी, दुष्यंत प्रधान खूब्बापुर, बॉबी त्यागी, धनेश त्यागी डबल, डॉक्टर अतुल निजामपुर, बिरम प्रधान, विपिन त्यागी जिला पंचायत, जगरोशन, सुबोध, मनोज, सोनू, विनीत, सुधीर, नीरज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य शिवभक्तों की आस्था और कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

