बिजली संकट पर सभासद शौकत अंसारी का बिजली घर पर जेई का घेराव, चेताया- जनता की सुनवाई नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन
मुज़फ्फरनगर।
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 48 (उत्तरी लद्दावाला) में लगातार बिजली की समस्या को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। इसको लेकर वार्ड के सभासद शौकत अंसारी ने सैकड़ों लोगों के साथ मिमलाना रोड स्थित बिजली घर पहुंचकर जेई का घेराव किया और लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई।
सभासद शौकत अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में रातभर बिजली की समस्या बनी रही। कई स्थानों पर ट्रिपिंग और फॉल्ट की शिकायतें फोन पर की गईं, लेकिन पूरी रात बीत जाने के बावजूद कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। गर्मी में लोगों को पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कत हुई।
शौकत अंसारी ने बिजलीघर पर मौजूद जेई से साफ कहा कि सरकार ने उन्हें यह नौकरी जनता की सेवा के लिए दी है, तानाशाही के लिए नहीं। जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाए, वरना इस पद का कोई मतलब नहीं रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी लापरवाही हुई तो वह क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान बिजली घर के जेई ने आश्वासन दिया कि आगे से क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर समाधान किया जाएगा।

