राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा आठ दिवसीय निःशुल्क कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर, 15 जुलाई 2025। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा लगाए गए आठ दिवसीय निःशुल्क कांवड़ सेवा शिविर का आज शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी भीम सेन कंसल, प्रभाव स्वरूप, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला) श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा एवं बबीता के कर कमलों द्वारा किया गया।

शिविर का संचालन राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा के निर्देशन में किया जा रहा है। इस अवसर पर पंडित विपिन वत्स द्वारा धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराई गईं। सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बबीता दीदी ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन प्रत्येक वर्ष भोलेनाथ के भक्तों के लिए निःशुल्क कांवड़ सेवा शिविर लगाकर सराहनीय कार्य कर रहा है और इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी भीम सेन कंसल ने कहा कि शिविर में जो सेवाएं दी जा रही हैं, विशेषकर मेडिकल सुविधा, वह अत्यंत सराहनीय है और ऐसी सेवा बहुत कम देखने को मिलती है।
वरिष्ठ समाजसेवी प्रभाव स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती और यहां के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें करोड़ों भोले भक्तों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला) श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा ने कहा कि संगठन हर वर्ष कांवड़ सेवा शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा करता आ रहा है और आगे भी इसी तरह सेवा जारी रखेगा।
राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार सभी का सहयोग संगठन को मिलता रहेगा।
शिविर में मुख्य रूप से संजय अरोड़ा, प्रवीण जैन, सोनू महेश्वरी, संजय गोस्वामी, अंकित पाल, राजू पाल, साहिल अरोड़ा, अनिल मलिक, संजीव मालिक, सोनू धीमान, सरदार जागन सिंह, संदीप, नवीन त्यागी, गौरव मुंडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

