अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। बीते कुछ दिनों से त्यागी समाज में भाजपा के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है अब खतौली विधान सभा उपचुनाव में त्यागी समाज की निर्णायक वोटों को साधने के लिए भाजपा हाईकमान यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और एमएलसी व भाजपा प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को खतौली विधानसभा उपचुनाव में त्यागी बाहुल्य गांव में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंप सकती है सूत्रों के अनुसार जल्दी से तीनो नेता अपने समाज में भाजपा के प्रति नाराजगी को दूर करने के लिए गांव नावला में त्यागी समाज की बड़ी बैठक को संबोधित कर सकते हैं तीनो ही नेताओं के कार्यक्रम अलग-अलग तारीखों में लगाए जाने की उम्मीद है अश्वनी त्यागी भाजपा के स्टार प्रचारक टीम में भी शामिल है और उनका त्यागियों के गांव में प्रचार करने के लिए आना पक्का है अश्वनी त्यागी ने त्यागी समाज के भाजपा नेताओं से बातचीत कर क्षेत्र में सक्रिय भी किये है चुनाव प्रचार अभियान में, बता दे नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज में भाजपा के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है और श्रीकांत त्यागी जमानत पर रिहा होने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में त्यागी समाज के गांवों में पहुचकर भाजपा का विरोध कर रहे हैं।।
यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
भाजपा प्रदेश महामंत्री एमएलसी अश्वनी त्यागी
शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
खतौली विधानसभा सीट पर त्यागी समाज के 5 गांव पड़ते है और खतौली कस्बे में भी त्यागी समाज वोट है।
" "" "" "" "" "