बैंकों की ठगी के खिलाफ भाकियू का प्रदर्शन
असलम त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के नगला राई स्थित एक्सिस बैंक पर किसानों से ठगी के आरोप में भारतीय किसान यूनियन ने नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
कुटेसरा निवासी किसान ने 9 लाख का लोन लिया था, जिसमें 20 हजार रुपये काटने के बाद उससे 11.57 लाख रुपये जमा करवा लिए गए। इसके बाद किसान को 12 लाख रुपये और जमा कराने का नोटिस भेज दिया गया। किसान की मर्जी के बिना उसका 10 लाख रुपये का बीमा कर 25 हजार रुपये वसूल लिए गए, साथ ही कागज तैयार कराने के नाम पर 30 हजार रुपये और ले लिए गए।
भाकियू ने बैंक प्रबंधन और एलडीएम से वार्ता कर समाधान की मांग की। चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो बैंक पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर नरेश पुंडीर, समद् राई, हाजी इमरान, मरगूब अली, वाजिद अली, रशीद, हारून, सततर, सरफराज त्यागी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

