गुर्जर समाज ने अनंगपुर गांव मामले में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई रोकने की मांग
मुज़फ्फरनगर। फरीदाबाद स्थित ऐतिहासिक अनंगपुर गांव में वन विभाग द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण कार्रवाई के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
युवाओं ने कहा कि 800 वर्षों से अस्तित्व में रहे इस ऐतिहासिक गांव को अवैध बताकर वहां के निवासियों को उजाड़ना अन्यायपूर्ण और तानाशाही कदम है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई गई तो समाज सड़कों पर उतरकर महापंचायत करेगा और इसका जवाब आने वाले चुनावों में दिया जाएगा।
युवाओं ने कहा कि यह केवल एक गांव की लड़ाई नहीं, बल्कि गुर्जर समाज के स्वाभिमान और अस्तित्व की लड़ाई है। सरकार से मांग की गई कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर ध्वस्तीकरण पर रोक लगाई जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष पौरुष गुर्जर, अरविंद प्रधान, अंकित गुर्जर, कैप्टन कुलदीप सिंह, प्रशाक नागर, दीपक गुर्जर, रवि गुर्जर, मंजीत गुर्जर, मोहित गुर्जर, अनुज गुर्जर, अनीत गुर्जर, निखसित गुर्जर, शुभम गुर्जर, सोहित गुर्जर, प्रशांत प्रधान, सोमेंद्र गुर्जर, आशु गुर्जर, विक्की गुर्जर और आशीष गुर्जर सहित समाज के अनेक युवा मौजूद रहे।

