शामली ब्रेकिंग | कांवड़ यात्रा को लेकर डीआईजी ने किया व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण
शामली: आगामी श्रावण कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को एसपी रामसेवक गौतम के साथ लालूखेड़ी बॉर्डर से कैराना (हरियाणा) बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविरों की स्थिति, रुकने के स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान की बारीकी से समीक्षा की।

डीआईजी अभिषेक सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मार्ग पर साफ-सफाई और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मार्ग पर पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता से ड्यूटी करने, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा, यातायात डायवर्जन, आपात स्थिति में राहत पहुंचाने और हर महत्वपूर्ण बिंदु पर पर्याप्त पुलिस बल तैनाती पर भी चर्चा हुई। डीआईजी ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर कई अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

