सपाइयों ने केक काटकर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर/खतौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन बुढ़ाना रोड स्थित काजी फार्म हाउस पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और अखिलेश यादव की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की।
नगर अध्यक्ष हाजी वसीम सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि 2027 में जन नेता अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में खुशहाली लाएगी। काजी नबील अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। वह गरीबों, युवाओं और किसानों के नेता हैं।
कार्यक्रम में नगर महासचिव देवेंद्र मालिया, यूथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट, जावेद पठान, नौशाद जाट, हाफिज साकिब, अफसान सिद्दीकी, शावेज राणा, जावेद चौधरी, शादाब जाट, गुफरान अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—

