बुढ़ाना महोत्सव में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक रंग, मंडलायुक्त ने डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया
अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर
बुढ़ाना। कस्बे के नगर पंचायत परिसर में रविवार को आयोजित भव्य बुढ़ाना महोत्सव में कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहारनपुर मंडलायुक्त अटल राय ने हवन पूजन के बाद नगर पंचायत में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया।
यह महोत्सव कस्बे के पहले चेयरमैन राव अमर सिंह त्यागी की स्मृति में आयोजित किया गया। राव अमर सिंह त्यागी न केवल नगर पंचायत के प्रथम चेयरमैन रहे, बल्कि उन्होंने 1876 में ‘सफीपुर बुढ़ाना’ उर्दू समाचार पत्र की स्थापना कर कस्बे में पत्रकारिता और जागरूकता की अलख जगाई थी। उनकी स्मृति में बनने वाली यह लाइब्रेरी कस्बे के युवाओं को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सुविधा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में आयोजित राव अमर सिंह त्यागी स्मृति गौरव सम्मान समारोह में ‘नई दुनिया उर्दू’ के संपादक शाहिद सिद्दीकी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसके बाद आयोजित कवि सम्मेलन में मशहूर शायर अजहर इकबाल, डॉ नवाज देवबंदी, वरुण आनंद और हिमांशी बाबरा ने अपनी शायरी और कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
नगर पंचायत चेयरमैन पति सुबोध त्यागी ने कहा कि बुढ़ाना की ऐतिहासिक विरासत को सहेजते हुए नगर के विकास और युवाओं को उन्नत सुविधाएं देने के उद्देश्य से इस लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी, नगर पंचायत चेयरमैन उमा त्यागी, ईओ आलोक रंजन, सभासद अजय संगल, नियम पंवार, सुमन चौधरी, अंकुर त्यागी, एडवोकेट विनोद त्यागी, रालोद नेता बाली त्यागी, लिपिक सतीश कुमार, सुमित शर्मा सहित गणमान्य नागरिक और कस्बेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत परिसर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला, जहां बच्चों और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की।
बुढ़ाना महोत्सव ने एक बार फिर कस्बे की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर को जीवंत कर दिया।

