मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’

मुजफ्फरनगर। पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को गांधी कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ता सागर वत्स के आवास पर कार्यकर्ताओं संग सामूहिक रूप से सुना गया। इस दौरान प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यकर्ताओं को पीएम के संदेशों से प्रेरित होकर समाज व देश सेवा में जुटने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आपातकाल के 50 वर्ष और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि चर्चा का केंद्र रही। मंत्री कपिल देव ने कहा कि पीएम मोदी का हर संबोधन देश सेवा की प्रेरणा देता है। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि ‘मन की बात’ जनभावनाओं से जुड़ने का माध्यम है, हमें संदेशों को जन-जन तक पहुँचाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए।

इस अवसर पर अशोक कंसल, प्रवीण खेड़ा, अमित पटपटिया, ममता अग्रवाल, हरेंद्र पाल, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, पवन अरोड़ा, हरीश गुप्ता, सागर वत्स समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *