आगरा: मिट्टी की ढाई गिरने से बड़ा हादसा, 4 की मौत, गांव में पसरा मातम
आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उत्तू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पाइपलाइन के गड्ढे से मिट्टी निकालने के दौरान अचानक मिट्टी की ढाई भरभराकर गिर गई। हादसे में मिट्टी लेने गए 10 लोग दब गए। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल 6 घायलों का इलाज भरतपुर के अस्पताल में जारी है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग घर की जरूरत के लिए मिट्टी लेने गए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मलबा हटवाया। मामले की जांच जारी है।

