जिला जज, डीएम और एसएसपी ने जेल का किया निरीक्षण
राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। जिला जज संतोष राय, डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर, अस्पताल और कार्यालय की जांच कर साफ-सफाई व गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बंदियों से सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली गई।

जेल में जैमर और सीसीटीवी व्यवस्था की भी जांच की गई। अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को बंदियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। अंत में पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

