उत्तराखंड: कीर्तिनगर में बड़ा सड़क हादसा, तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोग घायल
रवि त्यागी
उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित कीर्तिनगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जुयालगढ़ में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दोपहर करीब दो बजे ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रही एक कार और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही दूसरी कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान एक बोलेरो वाहन, जो पीछे से आ रहा था, सामने हुई टक्कर से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
गनीमत रही कि बोलेरो वाहन नदी में गिरने से बच गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।
" "" "" "" "" "