—
कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से: डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
अनुज त्यागी
देहरादून:प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा और मेले के दौरान सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक में साफ कहा कि उत्पातियों और नशे में धुत लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रा के दौरान बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—
" "" "" "" "" "