मवीकलां गांव में ब्रिजेश शर्मा की माता को हजारों लोगो ने दी श्रद्धांजली
– ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार शर्मा की माता सुशीला शर्मा की तेहरवीं में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत के मवीकलां गांव में एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रसिद्ध समाजसेवी ब्रिजेश कुमार शर्मा की माता सुशीला शर्मा धर्मपत्नी जयसिंह शर्मा की तेहरवीं पर राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सुशीला शर्मा की तेहरवीं पर गांव मवीकलां में हवन का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त आयोजित शोक सभा में अनेकों संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने सुशीला शर्मा के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण बताया व उनके धार्मिक व समाजसेवी कार्याे की जमकर प्रशंसा की,
वक्ताओं ने कहा कि सुशीला शर्मा ने समाजहित, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना, सभी धर्माे का सम्मान करना, धार्मिक कार्याे में निस्वार्थ भाव से हर सम्भव मद्द करने के जो संस्कार अपने बच्चों को दिये है उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। कहा कि वे बहुत ही परिश्रमी महिला थी और इंसानियत का जीता-जागता उदाहरण थी। इसके उपरान्त सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर बागपत विधायक योगेश धामा, कृष्णपाल चेयरमैन निदेशक सहकारी मिल संघ लखनऊ, इंटरनेशनल अवाडी, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रवेंद्र धामा प्रमुख, देवेंद्र धामा अध्यक्ष जाट सभा बागपत, आरडी पाराशर ब्राह्मण समाज अशोक नगर दिल्ली, आरडी कौशिक, शैलेंद्र गुप्ता डायरेक्टर ग्रो वे स्कूल दुर्गापुरी, रामकुमार शर्मा ज्ञान ज्योति घिटोरा, प्रवेंद्र खोखर अध्यक्ष प्रबंधक एसोसिएशन बागपत, प्रमोद चौधरी, हैप्पी खटाना, मुकेश कुमार, जोनी शर्मा, संजय त्यागी, नरेश शर्मा डायरेक्टर पब्लिक स्कूल खेकड़ा, जयभगवान शास्त्री, वाई के शर्मा ओम ब्राह्मण समाज दिल्ली, ओमप्रकाश बैंसला वरिष्ठ बीजेपी नेता, देवेंद्र शर्मा आरडब्लूए अध्यक्ष एलआईजी फ्लैट्स, अनिल भारद्वाज वरिष्ठ पत्रकार, रवि पाली, अनिल शर्मा वसुंधरा दिल्ली, नरेंद्र शर्मा सचिव एम एस डिग्री कॉलेज खेकड़ा, उमेश शर्मा डायरेक्टर अर्वाचीन स्कूल खेकड़ा, सतपाल शर्मा, मुकेश शर्मा डायरेक्टर ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल गोठरा, पंकज सोलंकी डीजीएम एमटीएनएल दिल्ली, संजय वशिष्ठ जीएम, प्रवीण शर्मा दिल्ली, राधेश्याम कौशिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध भार्गव, पंकज पाराशर वाणिज्य कर अधिकारी मुरादाबाद, पंकज कौशिक महासचिव शिक्षक संघ मेरठ, डॉ सुनील तोमर प्राचार्य एम एम डिग्री कॉलेज खेकड़ा सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
" "" "" "" "" "