सनातन धर्म डिगी कालेज में विश्व योग दिवस पर “सामूहिक सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम का सफल आयोजन

मुज़फ्फरनगर:-21 जून 2025 को विश्व योग दिवस के अवसर पर सनातन धर्म महाविद्यालय, सहारनपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा “सामूहिक सूर्य नमस्कार: ऊर्जा और एकाग्रता का अनुभव”। यह आयोजन विश्व योग दिवस की थीम “Yoga for One Earth, One Health” के अंतर्गत हुआ, जिसमें योग के महत्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर जी रहे एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. मदनपाल जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिनके निर्देशन में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, योगासन एवं प्राणायाम जैसी विभिन्न योगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि कैसे योग नियमित जीवन का अभिन्न हिस्सा बनकर संपूर्ण स्वास्थ्य की दिशा में मार्गदर्शन कर सकता है।

सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल योग दिवस पर, अपितु प्रत्येक दिन योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
डॉ. अंशुल शर्मा, डॉ. नागेंद्र, डॉ. संदीप, डॉ. चंद्रमणि, डॉ. कर्मजीत कौर, डॉ. प्रणव शर्मा, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. धीरज गिरधर, डॉ. गौरव यादव, सुश्री विशाखा शर्मा, सुश्री प्रियंका गिरी, श्रीमती कनिका मलिक, श्री प्रशांत शर्मा, सुश्री दिव्यांशी चौधरी, सुश्री सोनाक्षी धीमान, श्रीमती कोमल, श्री अंकुर तायल, सुश्री श्रुति, सुश्री गरिमा, श्रीमती मीनाक्षी भारद्वाज, श्रीमती पवी, प्रीती त्यागी एवं डॉ. तनुश्री ने सक्रिय रूप से सहभागिता की एवं कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य महोदय प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर जी ने योग की व्यापकता और इसकी आवश्यकता पर अपने विचार प्रकट किए और सभी को अपने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प दिलाया।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *