सुन्हेड़ा के देवेन्द्र कुमार शर्मा हुए नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

– समाजहित और देशहित में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्याे के लिए किया गया सुन्हेड़ा के देवेन्द्र कुमार शर्मा को नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

– देवेन्द्र कुमार शर्मा को पगड़ी पहनाकर, पटका व चादर ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर किया गया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए सुन्हेड़ा गांव के सुप्रसिद्ध समाजसेवी देवेन्द्र कुमार शर्मा को बागपत में नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान समाजहित और देशहित में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्याे के लिए प्रदान किया गया। नीरा अमृत सम्मान समिति की ओर से प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व इंटरनेशनल अवार्डी विपुल जैन ने देवेन्द्र कुमार शर्मा को पगड़ी पहनाकर, पटका व चादर ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विपुल जैन ने बताया कि नीरा अमृत सम्मान धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली शख्सियतों को प्रमुख समाजसेवी रामसेवक शर्मा जी व डाक्टर हिमांशु शर्मा टटीरी वालों के माध्यम से प्रदान किया जाता है। डाक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि देवेन्द्र कुमार शर्मा पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर है और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका अदा करते है। वर्तमान में वह अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा बागपत विधान सभा के संयोजक पद पर अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है। इनके पिता स्वर्गीय रामधन शर्मा भी समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे, उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए देवेन्द्र कुमार शर्मा भी समाजसेवा में लगे हुए है। देवेन्द्र कुमार शर्मा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता रामधन शर्मा, माता शकुंतला देवी, पत्नी ब्रिजेश शर्मा, अपने तीनों बच्चों अनुपम शर्मा, अंजली शर्मा, आकांशा शर्मा, पुत्रवधु, जमाईयों, समधियों, सहयोगियों व शुभचिंतकों को देते है। डाक्टर हिमांशु शर्मा ने समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने के लिए विपुल जैन की प्रशंसा की।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *