नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही फिल्मी लाइम लाइट से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सोल्जर के 24 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए गाने की एक क्लिप साझा कर फिल्म की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी साझा किया है।
इस क्लिप को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, सोल्जर मेरी दूसरी रिलीज फिल्म थी, लेकिन ये मेरी पहली फिल्म थी जिसको मैंने सबसे पहले साइन किया था। मैं इतना कंफ्यूज थी क्योंकि मैं एक ही नाम वाले दो निर्देशकों के साथ काम कर रही थी। अब्बास भाई और मस्तान भाई का शुक्रिया, मुझे उन्होंने मुझे कभी निराश नहीं होने दिया। धन्यवाद रमेश जी पेपर के लिए ली छुट्टी उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा और बताया कि राजस्थान में क्लाइमेक्स सीन्स की शूटिंग के दौरान मेरा मनोविज्ञान का पेपर था, जिसके लिए मैंने एक हफ्ते से भी ज्यादा सेट से छुट्टी ली थी। जिसके लिए रमेश जी का धन्यवाद।
बॉबी देओल का किया धन्यवाद
साथ ही उन्होंने अपने सोल्जर को-स्टार बॉबी देओल का भी सपोर्ट के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा, बॉबी मुझे फिल्म में लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राजस्थान शेड्यूल के दौरान इतने मजे करने के लिए पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद। सरोज मैम आप मुझे हमेशा याद रहोगी।
मिला बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म दिल से… से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की है। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में प्रीति जिंटा ने शाह रुख खान और मनीषा कोइराला के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। इसी साल उन्हें सोल्जर और दिल से… में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।
जानकारी के अनुसार, प्रीति जिंटा फिलहाल अपने पति जीन गुडएनफ के साथ लॉस एंजेलिस में हैं। उन्होंने हाल ही में सरोगेसी की मदद से अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है। प्रीति जिंटा को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म भैय्याजी सुपरहिट में देखा गया था।
" "" "" "" "" "