अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने भाजपा के त्यागी समाज के नेताओ को उतारा चुनावी प्रचार में इस कड़ी में कल देवव्रत देवव्रत त्यागी पूर्व जिलाध्यक्ष, सुशील त्यागी पूर्व जिला महामंत्री, जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी, अनिल त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सचिन त्यागी प्रदेश कार्यकरणी सदस्य,कपिल त्यागी मुख्यरूप से चुनाव प्रचार में लग गए,इसी कड़ी में कल खतौली विधानसभा डित से भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में ग्राम नावला ,खेड़ी तगान, अंबरपुर में चुनाव प्रचार किया और त्यागी समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।।
" "" "" "" "" "