वाराणसी। शराब पीने और जुआ खेलने के विवाद में गाजीपुर के सैदपुर निवासी 22 वर्षीय रंजन कुशवाहा की उसके ही दोस्तों ने पाइप और लाठी से पीटकर हत्या कर दी। गुनाह छिपाने के लिए शव स्विफ्ट कार में डाल कर 24 घंटे तक घूमते रहे, लेकिन इरादे में कामयाब होने से पूर्व लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपितों को दबोच लिया।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एसीपी विदुष सक्सेना ने मौके पर क्राइम सीन देखा। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ओमनगर कालोनी फेज-2 में बुधवार की देर रात गांजा और सट्टे के विवाद में गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी रंजन कुशवाहा का सैदपुर के ही वैभव राय से विवाद हो गया। ओमनगर कालोनी में वैभव, रंजन के अलावा कई दोस्त सामूहिक बुलावे पर एक जगहजुटे थे।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ओमनगर कालोनी फेज-2 में बुधवार की देर रात गांजा और सट्टे के विवाद में गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी रंजन कुशवाहा का सैदपुर के ही वैभव राय से विवाद हो गया। ओमनगर कालोनी में वैभव, रंजन के अलावा कई दोस्त सामूहिक बुलावे पर एक जगहजुटे थे।

